इस धरती से लेकर उस अंबर तक बस दो ही चीज़ें गज़ब की हैं;
एक मेरा भोलापन और...
.
.
.
.
.
.
.
.
एक तेरा कमीनापन।
एक बात आज तक समझ मे नहीं आई! माना जूता छुपाई वह रस्म है, जो सालियाँ शादी के वक्त अदा करती हैं। मगर .
.
.
.
.
.
मगर मंदिर के बाहर यह रस्म कौन से साले अदा कर जाते हैं?
पिछली बार 'गजनी' देख जिन लोगों ने सर मुंडवाये थे। उनके लिए 'PK' किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं
एक बात हमेशा याद रखना, दुनिया में कुछ मिले या न मिले - दो चीजे हक से लेनी चाहिये;
.
.
.
.
.
.
.
.
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी।
दारू के बारे में स्थापित तथ्य:
या तो ये कम पड़ जाती है या ये साली ज्यादा हो जाती है।
बजट 2014:
लड़का सिगरेट पीता है ?
'जी बिलकुल'!
मतलब अच्छा कमाता है रिश्ता पक्का..
2 शब्द जो आपकी दोस्ती गहरी कर दे;
2 शब्द जो रूठो को मना दे;
2 शब्द जो नए दोस्त बनाएं
.
.
.
.
.
.
.
.
"दारु पीयेगा'?
संता के घर मेहमान आये हुए थे, पर सोने के लिए एक खाट कम पड़ गयी तो उसने सोचा की पडोसी के यहाँ से ले आता हूँ, वह पडोसी के यहाँ गया और दरवाजा खटखटाया, पडोसी आया तो संता बोला;
संता: मुझे आज रात के लिए एक खाट चाहिए!
पडोसी (शर्मिंदा सा होते हुए बोला): माफ़ी चाहूँगा संता, पर हमारे पास दो ही खाट है, एक पर मेरी माँ और मेरी पत्नी सोती है और दूसरी पर मैं और मेरे पिताजी!
संता यह सुन कर बोला: खाट गयी भाड में, पहले तुम लोग सोना तो सीख लो!
आप बहुत खूबसूरत,
खुश मिजाज,
रहमदिल,
और मेहनती हो।
.
.
.
.
.
.
.
चल अब तेरी बारी, तू भी कोई अच्छा सा चुटकुला सुना
"लडकी :: पापा मेरी एक लडके से
"Facebook' पर जान पहचान हुयी.
"Whatsapp' पर चैटिंग की.
और
"TWITTER' पर पुरी दुनिया के सामने
प्यार
का "इजहार किया......!
"पिता :: बेटी तो अब "Shadi .com पर
"शादी करलो....;
"FLIP CARD' से एक
"बच्चा' भी मंगवा लेना
और अगर "पति अच्छा न लगे तो
"OLX पर बेच देना....