English teacher: Tell me 3 sentences in diffrnt tense with examples.
Boy: I saw your daughter yesterday (past).
we are in love (present).
we will run away tomorrow.(future
Height of customer care : 8-|
Swiss Bank Soon To Open An ATM In Tihar Jail... :-P
Raj Kumar Hirani Made #pk Because He Could Not Make Amir Khan Remove His Pant In 3 Idiots... :-D
पति ने पूरी बोतल घटक ली, बीवी ने बस इतना कहा कि आज,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"PK" दिखाओ!
दारु पीते हुए 3 दोस्त:
पहला दोस्त: भाई बुलेट से लद्दाख चलेंगे।
दूसरा दोस्त: हाँ भाई बिल्कुल चलेंगें।
तीसरा दोस्त: यार, पर अपने पास तो साइकिल भी नहीं है।
पहले दोनों दोस्त: कमीने हमें पता था, तू दारु पी ही नहीं रहा, सिर्फ नमकीन खा रहा है।
आज रास्ते में मारियो मिला। हां, वही गेम वाला।
मैंने पूछा, "ओये पहचाना मुझे?"
बोला नहीं, कौन हो तुम?
मन तो किया दो लगा दूं, साले मेरा सारा बचपन निकल गया तुझे बचाते बचाते और पूछता है कौन हो तुम!
आँसू टपक पडे बेरोजगारी के उस एहसास पर जब माँ ने कहा,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"बेटा खाली बैठा है, लहसुन ही छील दे।"
अगर कोई लड़का परीक्षा में फेल हो जाये तो माँ तीन शब्द कहती है, "और जा घूमने"।
गर्लफ्रेंड भी तीन शब्द कहती है, "शर्म नहीं आती"।
और दोस्त भी तीन शब्द ही कहते हैं लेकिन दिल जीत लेते हैं,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"अबे तू भी"।
समझदार आदमी से की गयी कुछ मिनट की बात हज़ारों किताबें पढ़ने से कहीं बेहतर होती है।
इसलिए...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आप मुझसे कभी भी फोन लगा कर बात कर सकते हो।
खबर है कि लालू और मुलायम समधी होने जा रहे हैं।
ऐसे में अब तो शादी में सिर्फ एक ही गाना बजेगा,
"दिलवालों के दिल का करार लूटने, हम आये हैं यूपी-बिहार लूटने!"