Hum Tumhari Chahat Me itni Door Nikal Aaye Hai,
Aey Dosto,
Ki Ab Rikshe Wala Bhi Waapsi Ka 500.Rs
Maang Raha Hai,
(.")/
/ ) Oye Ruk Jaa
/\_ 450 Le Le.
Jab Rote Hai To Koi Haal Tak Nahi
Puchhta Hai,
.
.
.
Thoda Sa Hans Kya Lo To,
Ghar Wale Kehte Hai.
Kis Ka Msg Aaya Hai.?
.(",)/
<(( Uff itna
_/ \_ Shak...
हम तो निकले थे अपनी तन्हाई से लड़ कर इश्क़ की तलाश में ........
बाप रे गर्मी बहुत थी । गन्ने का रस पीके वापिस आ गए।
saheb talent ki bat mat kro india me. . . . .
.
.
Yaha chote se chokre bettery ko muh se chattkr btb dete he ki kitni charge he, , , , ,
#Rockstar_lokesh.
Beta : Papa ek baat bolun
Papa : Bol ?
Beta: FACEBOOK pr mere 15 fake id hai..
Papa :Hamramkhor tou muhje q bta ra hai ??
Beta :Aap jis Riya ko 10 din se Chai pe bula rhe ho vo me hi hu
Pappu Ka Dost Uske Ghar Pehli Baar Gaya..!
.
.
.
.
.
.
Yaar Pappu, Tera Ladka
Ekdam Tere Jaisa Dikhta Hai..!!
.
.
.
.
.
.
Pappu: Arey Saale Dheere Bol Marwayega
Kya...??
.
.
.
Kaamwali Ka Ladka Hai,
Ghar Mein Khelne Aya Hai...
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस
पर सुनवाई चल रही थी :
जज : क्या सबूत है ... , की तुम
कार धीमे चला रहे थे ... ?
आरोपी : हुजुर , मै अपनी बीवी को
लेने अपने ससुराल जा रहा था ...।
जज : रिहा कर दो इस मासूम को ...।
शादी के बाद पति - पत्नी!
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।
चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकाल कर खा लेना।
पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ।
छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था।
शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: जानू संभलकर उधर गड्ढा है।
दूसरे साल: अरे यार देख के उधर गड्ढा है।
तीसरे साल: दिखता नहीं उधर गड्ढा है।
चौथे साल: अंधी है क्या गड्ढा नहीं दिखता।
पांचवे साल: अरे उधर - किधर मरने जा रही है गड्ढा तो इधर है।
जैसे को तैसा!
एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।
उसने अपनी पत्नी से कहा, "मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं।"
पत्नी ने पूछा, "तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे बुलाओगे?"
डॉक्टर: हाँ क्यों नहीं, मैं तो बुलाऊंगा। हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये।
उसने प्लम्बर को फोन किया, शिकायत की और उसे रात को ही आने को कहा। प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही, "अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते?"
रात को करीब 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर ने उसे टॉयलेट दिखाया।
प्लम्बर बाहर गया, वहां कुछ गोलियां पड़ी हुई थी। उसने दो गोलियां उठा कर टॉयलेट में डाल दी और डॉक्टर से कहा, "अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल कर लेना।
हो गया पोपट!
एक आदमी एक दस साल के लड़के के साथ नाई की दुकान पर पहुंचा और बोला कि उसे पास ही कहीं जरुरी काम से जाना है। इसलिये वो पहले उसकी कटिंग कर दें। नाई ने उसकी कटिंग कर दी तो उसने बालक को अपने स्थान पर कुर्सी पर बिठाया, उसके सिर पर प्यार से हाथ फ़ेरा और कहा, "आराम से कटिंग कराना, अंकल को तंग न करना।" इतना कहकर वो वहां से चला गया।
नाई ने लड़के की कटिंग की, उसे कुर्सी से उतारा और कहा, "तू उधर बैठ जा, बेटा, तेरे डैडी अभी आते होंगे।"
लड़का: वो मेरे डैडी थोड़े ही थे।
नाई: तो अंकल होंगे, बेटा।
लड़का: नहीं।
नाई: तो कौन थे वो?
लड़के: मुझे क्या पता कौन थे, मैं तो गली में खेल रहा था कि वो आकर बोले कि फ़्री में कटिंग करायेगा? मैंने कहा, "कराऊंगा" और मैं उसके साथ यहां चला आया।