एक भेलपूरी वाले का मेनू . . . .
1) भेलपूरी १०रू
2) स्पेशल भेलपूरी १२ रू
3) वेरी स्पेशल भेलपूरी १५ रु
4) एक्स्ट्रा स्पेशल भेलपूरी १६ रु
5) डबल एक्स्ट्रा स्पेशल भेलपूरी २० रु
6) संडे स्पेशल भेलपूरी २५ रु
(सिर्फ रविवार)
भेलपूरी के अलग-अलग टेस्ट चखने के लिए मैं रोज एक अलग भेलपूरी खाने लगा. . . . .
पर जल्द ही मुझे पता चला कि हर एक भलपूरी का एक ही टेस्ट है ।
आखिरकार एक दिन मैंने उससे इस का कारण पूछा: हर एक भेल की एक सा टेस्ट है?
भेलवाला: भेलपूरी मतलब भेलपूरी. . . . सिर्फ १० रु.
स्पेशल भेलपूरी मतलब चम्मच धोया हुआ...
वेरी स्पेशल भेलपूरी मतलब चम्मच और प्लेट, दोनों ही धोये हुंए...
एक्सट्रा स्पेशल भेलपूरी मतलब भेल देने से पहले हाथ धोये हुए...
डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपूरी मतलब पीने का साफ पानी अलग से दिया जाता है ... ??
इतना बोलकर वह चुप हो गया।
मैं: फिर संडे स्पेशल मतलब क्या?
भेलवाला: संडे को मैं नहाता हूँ... . . .
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है - लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं - छी.... छी, कितनी कड़वी है
पति - और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं.
आज लड़किया मर्दो से कम नहीं,
पर हमे इसका कोई गम नहीं.
माना कि वो फ्यूचर मे आसमान पर जाएँगी,
मगर रात को तो हमारे ही नीचे आएँगी..।
40 के बाद का रोमान्स…
वाइफ: मुझे बरगर खाना है…
(हस्बैंड ने लाकर दिया)
वाइफ: थैंक्स…
हस्बैंड: सिर्फ थैंक्स…
वाइफ: (शरमाकर) तो तुम्हे क्या Kiss करुँ…
हस्बैंड: बकवास मत कर ‘आधा आधा कर’…
संता: मुझे शादी में BMW मिली है।
बंता: पर तुम्हारे पास तो कोई कार नहीं है।
संता: अबे गधे, BMW का मतलब ‘बहुत मोटी वाइफ’।
.
पुरानी गर्ल फ्रेंड की शादी का कार्ड मिला.....
थोड़ी तकलीफ जरुर हुई....
बाद में सोचा, जाऊंगा जरुर ....
मोहब्बत अपनी जगह है और पूड़ी-सब्जी अपनी जगह।
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो
रखे थे हमने पत्थर,
कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए।
अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।
हिन्दुस्तान में एक घर में ज्यादा से ज्यादा लड़कियाँ पैदा होने की ख्वाहिश एक ही शख्स करता है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दूल्हे का भाई।
लड़की ने अपने मंगेतर को एसएमएस किया…
.
हमारी शादी नहीं हो सकती, मेरी शादी कहीं और तय हो गई है.
लड़के को बहुत सदमा लगा
.
2 मिनट बाद लड़के को लड़की की तरफ से दूसरा एसएमएस मिला
सॉरी…सॉरी
.
गलती से आपको सेंड हो गया डबल हॉर्ट अटैक !!!
आज एक टूटा हुआ आईडीया का सिम मिला सड़क पर
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लगता है कोई iin स्टुडेंट फ़ेल हो गया