पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का स्वर्गवास हो गया
पति:- एक ना एक दिन उन्हें उनके कर्मो का फल मिलना ही था.
यदा यदा हि मोबाइलस्य
ग्लानिर्भवति सिग्नलः
आउट ऑफ रीच सूचनेन
त्वरित जागृत संशयाः ।
विच्छेदितं संपर्का:
कलहं मात्र भविष्यति।
तस्मात चार्जिंग एवं रिचार्जिंग,
कुर्वंतु तव सत्वरं।।
मनसोक्तम् चॅटिंगं
हास्यविनोदेन टेक्स्टिंगं।
सत्वर सत्वर फाॅरवर्डिंगं,
अखंडितं सेवाः प्रार्थयामि।।
टच स्क्रीनं नमस्तुभ्यं
अंगुलीस्पर्शं क्षमस्वमे।
प्रसन्नाय इष्टमित्राणां,
अहोरात्रं मेसेजम् करिष्ये॥
इति श्री मोबाईल स्तोत्रम् संपूर्णम्
ॐ शांति शांति शांति:
॥शुभम् भवतु॥
"रोज सुबह शाम इसका ३ बार जाप करें तो Internet की सर्विस अखंड बनी रहती है और आपका Mobile सदा निरोगी रहता है।
डॉक्टर :- ''तुम पागल कैसे हुए ?''
पागल :- ''मैंने एक विधवा से शादी
की,
उसकी जवान बेटी से मेरे बाप ने
शादी कर ली !
इस तरह मेरा बाप मेरा दमाद बन गया
और मेरी बेटी मेरी माँ
बन गई........॥
उनके घर बेटी हुर्इ तो वो मेरी बहन
हुई,
पर मैं उसकी नानी का शौहर था,
इसीलिये वो मेरी नवासी
भी हुई........ ॥
इसी तरह मेरा बेटा अपनी
दादी का भाई बन गया,
और मैं अपने बेटे का भाँजा
और मेरा बेटा अपने दादा का साला बन गया
और......
डॉक्टर :- ''चुप कर साले....
तु मुझे भी पागल करेगा क्या ?''
लडकियां क्या हमारी बराबरी करेगी
'वो जीतनी इंगलीश बोलती हे 'उतनी तो हम इंगलीश पी जाते हे!!!!!
कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एकआंटी आती दिखी . .
सब चिल्लाने लगे ...
आंटी पटाखा है ...
आंटी पटाखा है ...
आंटी पटाखा है ...
आंटी मुस्कराई और बोली :." नही रे पगलो , अब पहले जैसी बात कहां।।।
PYAR- DUKH ka bazar.
Premi- Dukh ka kharidar.
Premika- Dukh ki dukandar.
Mom+DAD- bich ki diwar.
Behen-salahkar.
Bhai-pitne ko taiyar.
Ye hai pyar ka
BIG BAZAAR
एक आदमी के घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा था। उसने नगर निगम वालों को फोन किया:- मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा हुआ है। कृप्या उसे उठवा लें।
जवाब मिला: वहीं दफ़ना दो ।।
आदमी को गुस्सा तो बहुत आया पर आराम से बोला:- जी मैं तो दफ़न करने लगा था पर कुत्ते के बच्चों को बताना भी तो ज़रूरी था कि मुंह देख लो अपने बाप का।
लड़की बाजार में सब्जी खरीद रही थी,
एक लड़का उसका पीछा करने लगा,
लड़की एक सुनसान गली में पहुँची,
लड़का अपने बालों पे हाथ फिराकर बोला-
सुनो ,,,,,
लड़की शरमाकर बोली- हाँ भाई जान
The End
Girl Friend – मुझे एक i-phone दिला दो ना,
Boy Friend – मेरे पास पैसे नहीं हैं,
Girl Friend – ठीक है , आज से ब्रेकअप,
मैं तुम्हें छोड़ के जा रही हूँ,
Boy Friend खुश होकर- अच्छा, “जान” छोड़ो ,, अब,
Girl Friend – बस यही तुम्हारी “जान” कहने की
आदत ने ही तो मुझे रोक लेती है,
एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को चिट्टी लिखी,
जब दोनों मिले,
लड़की- मैं रोज तुम्हारी चिट्ठी पे लगे टिकट
को Kiss करती हूँ,
लड़का – क्यों जान?
लड़की – क्यूंकि उसे तुमने अपने होठों से लगाया होगा,
लड़का – पर मैंने तो उसे अपने कुत्ते की
नाक से चिपकाया था