आजचा सुविचार ❄
सच्चे प्यार में दिल नहीं,
पलंग टूटते है।
- सनी लियोनि
चेतावनी ....
गाडी चलाते वक़्त
शराब पीना
हानिकारक हो सकता है !
कल एक मित्र
जो बियर पीते हुए
गाडी चला रहा था..
जब right turn लेने के लिए
जैसे ही हाथ बाहर निकाला..
किसी ने बियर छीन ली..
और भाग गया !
हरामखोर साला
सच बताऊँ तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब
मिलती हैं जब शादिशुदाओं को बेचारगी और
हिकारत भरी नज़र से देखने वाले और बात-बात
पर ताना मारने वाले लौंडे
की शादी होती है और शादी के कुछ ही दिन
बाद वो बरामदे में टाट-पट्टी पर बैठे मटर
छीलते हुए नज़र आ जाए...
माँ बच्चे से:
तू पूरा साल नहीं पढता और
Exams आते ही किताबों में
लग जाता है, क्यों?.. ...
बच्चा:
क्योकीं लहरों का सुकून
तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में
किश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है।
माँ:
"इधर आ.. "नालायक"
तुझे मैं बनाती हूँ "TITANIC का ड्राईवर"
पापा – “बेटा, आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”
बेटा – “मेरी गलती से पापा ….”
पापा – “नालायक, ऐसा क्या किया तूने ?”
बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेविस्टिक’ दे दी !!!”
पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल … भगवान ऐसा बेटा सबको दे … !!!”
टीचर" कल जो लेसन याद करने को दिया था वो याद करके आए हो
स्टूडेंट " नही मैम
टीचर " क्यो
स्टूडेंट " कल राट को जैसे ही मै पढने बैठा लाईट चली गई
टीचर " तो लाईट फिर आई तो होगी
स्टूडेंट " आई थी मैम पर जैसे ही मै फिर पढने बैठा फिर लाईट चली गई
टीचर " तो फिर लाईट नही आई क्या
स्टूडेंट " आई थी मैम लैकिन मै फिर उस डर से पढने नही बैठा कि कही मेरी वजह से लाईट फिर न चली जाए """""""
नेपाली नौकर : (सुबह सुबह)-- ओ शाब जी!!
मोटर खराब हो गई।।
साहब जी बड़ा परेशान!!!!
अब क्या करुं नहाऊंगा कैसे??
इस कम्बख्त मोटर को भी सुबह ही खराब होना था।
नौकर: क्या करूं शाब जी ??
फैंक दूं इशको क्या?
साहब जी : पागल है क्या ,
करवाता हूं शाम तक ठीक.
नौकर : ठीक है शाब जी.
तो फिर ..... . . . . . . .
आज...... . . . . . . . . . . . . . . . . .
आलू में
मोटर के बदले गोबी डाल देता हूं शाब जी..
Arj hai...
मैं पीकर नहीं बहकता,,
बहकता हूँ तो उसे देखकर,,,
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो ??
इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई,,
"शराब हराम है
और वो
हरामजादी हैं
और तु हरामखोर "
माँ कसम, सब क्लियर हो गया।
आजकल के विधार्थी
.
T.V-2 घंटा
Facebook -3 घंटा
Mobile - 12 घंटा
मित्र -1 घंटा
अभ्यास-घंटा
Santa Interview K Liye Jata Hai.
Boss: Aapka Janm Kahan Hua Hai?
Santa: Tiruvantpuram.
Boss: Spelling Batao?
Santa: Nahi-nahi Goa Me Hua Tha.