संता ने अपने बॉस से उनकी बेटी का हाथ मांगा।
बॉस: अपनी औकात देख, तेरी सैलरी में तो मेरी बेटी के लिए टॉयलेट पेपर भी नहीं आएगा।
संता: अगर इतनी पॉटी करती है तो फिर रहने दो!
एक बार मोदी जी और लालू जी एक दुकान पर गए।
वहां से लालूजी ने 3 चॉकलेट चुरा लीं।
जब दोनों बाहर निकले,
तो लालू जी मोदी जी से बोला:
देख, मैं कितना चालाक हूं!
मैंने दुकान से 3 चॉकलेट चुरा कर अपनी जेब में डाल लीं और किसी को पता भी नहीं चला।
मोदी जी बोले: मैं तुम्हें इससे भी बढ़िया चीज़ करके दिखा सकता हूं।
फिर दोनों वापस दुकान में गए…
मोदी जी दुकानदार से बोले:
मैं तुम्हें एक जादू दिखाना चाहता हूं।
दुकानदार: दिखाइये
मोदी जी : मुझे एक चॉकलेट दो।
दुकानदार ने चॉकलेट दी और वह उसे खा गये।
फिर उन्होने दोबारा एक चॉकलेट मांगी।
दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट, वह उसे भी खा गये।
अब मोदी जी ने दुकानदार से
तीसरी चॉकलेट मांगी और वह भी खा ली।
दुकानदार ने पूछा: इसमें जादू कहां है? . . .
मोदी: अब तुम लालू जी की जेब देखो,
तुम्हें तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापस मिल जाएंगी।
दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।
सास: हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
लड़की अपने बॉयफ्रेंड की बाँहों में लेती थी,
लड़का- कल तो तेरे पापा ने मुझे
खाने पे बुलाया है,
लड़की- सच्ची,
लड़का- हाँ सुबह ही मिले थे आज तब बोले,
लड़की- ओ हाँ, वो श्राद्ध खिलाने के लिए
कौए नहीं मिल रहे थे ना इसलिए
एक दिन पत्रकार पप्पू के पास आये,
पत्रकार – सर आपका वैवाहिक जीवन इतना
सुखी कैसे है?
पप्पू – शांत,
पत्रकार- सर कुछ बोलिए ना,
शर्माइये मत, घबराइये मत ,
पप्पू – शांत।
पत्रकार – आप चुप क्यों हैं?
पप्पू -साले यही तो राज है
एक लड़के ने रात के अंधेरे में लड़की को छेड़ा,
अगले दिन-
लड़की की माँ- क्यों रे?
तूने मेरी लड़की को रात क्यों छेड़ा,
लड़का – आज सुबह जब उजाले में आपकी
लड़की को देखा तो मैंने भी खुद से यही सवाल किया,
माँ बेहोश
संता बंता होटल में बैठ कर खाना खा रहे थे,
अचानक एक सुन्दर लड़की
खाना खाने आई,
लड़की उनके सामने वाली टेबल पे बैठ गयी,
संता- ओ बंता देख वो लड़की मुझे देख
के मुस्कुरा रही है,
बंता का कातिल जवाब – भाई ये तो कुछ भी नहीं,
जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था तो तीन दिन तक हँसा था
I Wish K Apko Is Saal Mile..
Khushyan,
Kamyabi,
Dolat,
Rehmat,
Aur...
Meri Shadi Ka Card.. :->)
Wo Konsa DRIVER Ha Jis Ka LICENSE Nhi Hota?
Khud Soch K Niche Answer Dekhna!
Yar Khud Soch,
Socho
Ya
Soch
Ans:SCREW DRIVER.
Teacher: Four beautiful ladies are walking on the road.
Change it to exclamatory senstence..
Student: WOW