Wo Aaj Bhi Hume Dekh Kar Muskurate Hain
Wo Aaj Bhi Hume Dekh Kar Muskurate Hain
Yeh Toh Unke Bachche Hi Kamine Hain,
Jo Mama Mama Kehkar Bulaate Hain,
Jab Jab Neend Aati He To Khwab Aate Hai,
Jab Jab Kwab Aate He To Kwabo Me Aap Aate Hai,
Or Jab Apke Saath Apke Baap Najar Ate Hai,
To Na Neend Aati He Or Na Khwab Aate Hai..
बहोत चिन्ता का विषय है की आजकल बढते ऑनलाईन प्रकरन के कारन,
.
.
रास्ते पर खड़े होकर लाईन मारने की
"प्राचीन भारतीय कला लुप्त होने की कगार पर है"..!!
आज मैंने अपने दिल से पूछा- प्यार क्या है?? दिल ने जवाब दिया-
.
.
.
.
देख, मेरा काम है खून सप्लाई करना ... फालतू कि बात मत किया कर
गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया-
जानू कहाँ हो?
लड़का- Bank में हूँ,
लड़की- अरे मुझे 3000 रुपए चाहिए,
हेयर ड्राईकरने कराने हैं और
4500 की ड्रेस लेनी है,
लड़का- कमीनी Blood Bank में हूँ,
तेरे चक्कर में सारा खून बिक गया, अब पियेगी क्या,,
एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........
अकेले ही हँसोगे या दोस्तों को भी हँसाओगे तो फॉरवर्ड करिए।
टीचर बच्चों को बम से बचने का तरीका सीखा रहा था,
टीचर- बच्चों बताओ अगर स्कूल के सामने
बम रखा है , तो क्या करोगे?
पप्पू – 1 – 2 घंटे देखेंगे, फिर,,,,
टीचर- फिर क्या?
पप्पू – फिर कोई ले जाता है तो ठीक,
नहीं तो स्टाफ रूम में रख देंगे
टीचर बेहोश
लड़का लड़की से बहुत दिन बाद मिला,
लड़का- जानेमन बियर पिओगी,
लड़की- नहीं जानू, सावन में नहीं पीती,
लड़का- तो मुँह से बियर की बदबू क्यों आ रही है?
लड़की- अरे वो तो सुबह बियर से गरारे किये थे,,,
प्लॅटफॉर्म पर ढेर सारा समान लिए खड़ी एक औरत से कुली ने पूछा:
मेडम, कुली चाहिए?
औरत ने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब दिया:
नहीं भैया, मेरे पति मेरे साथ हैं!!
1 औरत ने 5 साल के बच्चे को
सिगरेट पीते देखा तो बच्चे
से
कहा:
.
" क्या तुम्हारे पेरेंट्स को मालूम है की
तुम सिगरतते पीते हो ??
.
.
.
. .
.
बच्चा:" धुवा छोड़तेहुए,,,
.
.
. मोहतरमा ! क्या आपके शोहर को
मालूम है की
आप एक गैर मर्द से बाते कर
रही है...???.