कौन बनेगा करोडपती में मुझसे 5 करोड का सवाल पुछा गया…
कि “वो कौन सा group है,…
जिसका Admin साल में एक ही बार नहाता है ?”
कसम से मैने 5 करोड को ठोकर मार दी,.
पर हमारे group का नाम नही बताया ।
एक छोरा एक छोरी को प्रपोज करते हुए:
I LOVE YOU
.
.
छोरी : तमीज से बात करो
.
.
छोरा : ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलमगरुड ध्वज्:
मंगलम पुण्डरिकाक्षाय
With Due respect Beg To say That
“I Love You” देवी जी, offer ग्रहण करें ,
स्वाहा !
और तब तक गाल पर चटाक।
छोरा गाल सहलाते हुए ये क्या है??
छोरी :पूर्णाहुति के बाद नारियल फूटा है |
भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है……..
कि आने वाला मेहमान
मायके से आ रहा है
कि ससुराल से!!
गुंडा – चल “हफ्ता” निकाल
एडमिन -“कैलेंडर फाड़ते हुए”
ले भाई
पूरा “महीना” ही रख ले
हमारे एडमिन साहब की तो
बात ही कुछ और है !!!
इस संसार में कुछ ऐसी चीजें
भी है जिन्हें
हम बचपन से लेकर आज तक किताबों के
अलावा सच में नहीं देख पाए है ।
.
.
.
जैसे “ठ” से ठठेरा
साला…
आज तक समझ नहीं आया कि ये था क्या???
एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी
एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो?
भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई हें
चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो?
भेंस : ये भारत हें भाई !
पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि
“मैं हाथी नही भेंस हूँ ”
“OMG” यह सुन भेंस के साथ चूहा भी भागने लगा
5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक
लास्ट वाला तो रुला ही देता है… !
आदमी मछर से :- “दिन में क्यों काट रहे हो …”
.
.
.
.
.
.
.
.
मच्चर :- “ओवरटाइम कर रहा हु साहब माँ -बाप
बीमार है …घर में जवान बहन है और लड़केवालों ने
दहेज़ में 1 लीटर खून माँगा है
नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये आदमी को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया। तभी उसने एक छोटे से सांप को वहां से गुजरते देखा जो अपने मुंह में एक कीड़ा पकड़े हुआ था।
आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया। लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में थोड़ी बीयर टपका दी। फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसका पैंट हल्के से खींच रहा है। नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था और बड़ी आशा से उसकी तरफ देख रहा था।
* मेरी Girlfriend ने मुझे घर बुलाया
.
मैं घर गया और Bell बजाई
उसकी छोटी sister ने दरवाजा खोला
.
वो बहुत सुन्दर थी
वो मुस्करा के बोली आप बहुत smart हो,
अभी घर में कोई नहीं हैं मैं अकेली हूँ
.
.
मैं मुस्कराया और मैं Bike की तरफ वापस
जाने लगा
.
.
तो उसकी पूरी famly बहार आ गई
मेरी सराफत की तारीफ करते हुए मुझे गले
लगाया और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है .
.
.
.
.
.
अब मैं क्या बताऊँ??
के मैं Bike को lock करने गया था.