हाँ मैं मिलना चाहती हूँ एक आतंकवादी से
और पूछना चाहती हूँ कुछ सवाल
•
क्यों हैं तुम्हे खून से इतना प्यार
क्यों करते हो तुम लाशों का व्यापार
•
क्या चीखो से भरे शहर
नहीं करते तुम पर कोई असर
क्या खून से लथपथ लाशे
तुम्हारे लिए है बस खेल तमाशे
•
बूढ़े बाप से उसका जवान बेटा छीन
कैसे आती है तुम्हे चैन की नींद
•
क्या माँ का सूना आँचल
नहीं करता तुम्हे घायल
लोगों को जिंदा जला कर
बुझा देते हो उनके सपने
•
मौत बांटते हो जब तुम
क्या याद नहीं आते तुम्हें अपने
खत्म नहीं हुए हैं मेरे सवाल
•
पूछूंगी तुमसे मिलकर
खौफ नहीं है मुझे तुझसे
बल्कि तरस आता है तुझ पर....!!!
खून ये हिन्दुस्तानी है
यही है सागर गंभीर-धीर, दरिया की यही रवानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है.
¤
हम अहिंसा साधक हैं
पर कायर हमें न मानो तुम
मत ललकारो सिंहों को
हमें नज़र खोल पहचानो तुम
¤
अब भी गलियों में भगत सिंह, घर में झाँसी की रानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है.
¤
खुद पर खेल कर लाज बचायी
हर बार हमारी यारी की
पर मौका मिलते ही तुमने
तीन बार गद्दारी की
¤
बेहतर होगा अंजाम समझ लो,
फिर तुम्हे ही मुंह की खानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है.
¤
हम देश की रक्षा करने को
आहुति देने से नहीं डरे
तुम जैसे नापाक, नाकारे
और कायर हम में नहीं भरे
¤
यहाँ देश के नाम पे सुन लो, कुरबां हर एक जवानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है.
¤
हम भाई भाई ही होते
गर खुद को ये समझाते तुम
हम आज भी यार तुम्हारे होते
गर साथ हमारे आते तुम
¤
पर कितना ही तुमको समझाओ,
हर बार की यही कहानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है
By-Rock Star Dhandhal
एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा:-
8 रोने लगा.....
पूछा मुझे क्यों मारा..?
9 बोला.....
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को....
6 ने 5 को....
5 ने 4 को....
4 ने 3 को....
3 ने 2 को....
2 ने 1 को....
अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !
1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया..!
जैसे ही बैठाया....
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!
Give Respect &
be eligible for respect..!
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,,
दूर हो या पास.....
क्या फर्क पड़ता हैं,,
"अनमोल रिश्तों"
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं...!
एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए
एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया।
खाने के दौरान वृद्ध और कमजोर पिता ने कई बार
भोजन अपने कपड़ों पर गिराया।
रेस्टॉरेंट में बैठे दुसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को
घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन वृद्ध का बेटा
शांत था।
खाने के बाद बिना किसी शर्म के बेटा, वृद्ध को
वॉश रूम ले गया। उसके कपड़े साफ़ किये, उसका
चेहरा साफ़ किया,
उसके बालों में कंघी की, उसे चश्मा पहनाया और
फिर बाहर लाया।
सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।
बेटे ने बिल पे किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने
लगा।
तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने बेटे को आवाज
दी और
उससे पूछा---" क्या तुम्हे नहीं लगता कि यहाँ अपने
पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो ?? "
बेटे ने जवाब दिया---" नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़ कर
नहीं जा रहा। "
वृद्ध ने कहा---" बेटे, तुम यहाँ छोड़ कर जा रहे हो,
प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा (सबक) और प्रत्येक
पिता के लिए उम्मीद
♥ INDIA/BHARAT♥
Kabhi Noto Ke Liye Mar Gaye,
:
Kabhi Voto Ke Liye Mar Gaye,
:
kabhi Sheela Ki Jawaani Ke Liye Mar Gaye,
:
kabhi Jalebi Bai Diwaani Ke Liye Mar Gaye,
:
Kabhi FB Par LIKE SHARE Ke Liye Mar Gaye,
:
Kabhi Jaati-Paati Ke Naam Par Mar Gaye,
:
Kabhi Sarkaar Ke Kaam Par Mar Gaye,
:
Kabhi Ham Aapas Me Do Gaz-Zamino Ke Liye Mar Gaye,
:
Hote Aaj Veer BHAGAT SINGH To Kehte...
Yaar SUKH-DEV RAJGURU,
Ham Bhi Kin Kamino Ke Liye Mar Gaye...!!
♣♣NICE STORY♣♣
एक हसीन लडकी एक राजा के दरबार मेँ डाँस कर रही थी,
(राजा बदसुरत था)।
~~~
निवेदन के बाद,
लडकी ने राजा से एक सवाल की इजाजत तलब
की,
~~
राजा ने कहा कि पुछौ!
लडकी ने कहा कि-
जब खुदा हुस्न तकिशम कर रहा था,
तो आप कहाँ थे?
~~~
राजा ने गुस्सा नही किया,
बल्कि मुस्कराते हुए कहा-
~~~
जब तुम हुस्न की लाईन मेँ खडी हुस्न ले
रही थी,
तो मै किस्मत की लाईन मेँ खडा किस्मत ले
रहा था
"और"
आज तुझ जैसी हुस्नवालीयाँ मेरी गुलाम है,
~~~
इसलिए शायर ने कहा है,-
"हुस्न" ना मांग "नसीब" मांग ऐ दोस्त "हुस्न"
वाले अक्सर "नसीब" वालोँ के गुलाम हुआँ करते
है.....!♣♣
Cute Story:
Rainy Day, Mother Went To Pick Up Her 4
Years Old Daughter From School.
She Was Worried Thinking That,
She'll Fear The Lightning.
On Her Way She Found Her Smiling At
Sky For Every Lighting.
She Asked Why Are You Smiling?
Baby: Mumma.
God Is Taking My Picture
And I Need To Look Good Naa...
Bachapan ka zamana hota tha,
khushion ka khajana hota tha,
chahat chand ko pakadne ki hoti thi.
Dil titli ka dewana hota tha,
thak har ke school se aana par khelne bhi jana hota tha,
papa ki dant galti par
mummy ka manana hota tha.
dadi ki kahani hoti thi
parion ka fasana hota tha,
rone ki wajah na hoti thi,
na hasane ka bahana hota tha.
Har khel me sathi hote the ,
Har mausam suhana hota tha.
AB NAHI RAHI WOH JINDAGI ,
AISA BACHAPAN KA ZAMANA HOTA THA.
EK Baar Insan Ne Koyal Se,
Kaha Tu Kali Na Hoti To Kitni
Achhi Dikhti,
Sagar Se Kaha Tera Pani Khara Na Hota
To Kitna Achha Hota,
Gulab Se Kaha Tujme Kante Na Hote Tho Kitna Achha Hota,
Tab Teeno 1 Sath Bole Ke Hai,
Insan Tujh Me Dusro Ki
“Kamiya” Dekhne Ki Adat Na Hoti To Tu
Kitna Achha Hota.
Sweet Love Story: A boy never does homework
in class
to get punishment of bending… on his knees,
in front of her bench just to see her for whole period? Gets scoldings from his parents.
bcoz he reaches late everyday,
just to ensure that she has reached
home safely or not? Skips his lunch
& pretends to be studying in
the interval;
just to see her eating the food
=) Walks by foot to the home
instead
of taking a bus;
just to save money to buy
chocolates for her..