•2 मिनट लगेगा जरूर पढेँ•
दो भाई समुद्र के किनारे टहल
रहे थे ,
दोनों के
बीच किसी बात को लेकर बहस
हो गई...!!
बड़े भाई
ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया...!!
छोटे भाई ने
कुछ नहीं कहा..!!
सिर्फ रेत पे
लिखा-
"आज मेरे
बड़े भाई ने मुझे मारा''
अगले
दिन दोनों फिर
समुद्र किनारे घूमने के लिए
निकले छोटा भाई
समुद्र में नहाने लगा...!!
अचानक
वो डूबने लगा बड़े
भाई ने उसे बचाया...!!
छोटे भाई ने पत्थर पे
लिखा-
" आज मेरे भाई ने मुझे
बचाया "
बड़े भाई
ने पूछा जब मेने तुम्हे मारा तब
तुमने रेत पे लिखा और
जब तुमको बचाया तो पत्थर पे
लिखा ऐसा क्यों...??
विवेकशील छोटे
भाई ने जवाब
दिया -
''जब हमे कोई दुःख दे तो रेत पे
लिखना चाहिए,
ताकि
वे जल्दी मिट जाये...!!
परन्तु
जब कोई हमारे लिए अच्छा करता है
तो
हमें पत्थर पर
लिखना चाहिए...??
जहा मिट ना पाएं..!!'
भाव ये हे
की हमे अपने साथ हुई
बुरी घटना को भूल
जाना चाहिए...!!
जबकि अच्छी घटना को सदेव
याद
रखना चाहिए...!!
अगर पोस्ट अच्छा लगा तो
लाइक करना न भूलेँ
आपका एक लाइक हमारा
हौँसला बढायेगा !
था मैँ निन्द मेँ और मुझे इतना सजाया जा रहा था...
बङे प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था...!
✋
ना जाने....
था वो कौन-सा अजब खेल मेरे घर मेँ,
बच्चो की तरह मुझे कन्धेँ पर उठाया जा रहा था...!
✋
था पास मेरा हर अपना उस वक्त...
फिर भी मैँ हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था..!
✋
जो कभी देखते भी ना थे मोहब्बत की निगाहोँ से...
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था ??
✋
मालुम नहीँ क्युँ हैरान था हर कोई मुझे सोते हुये देखकर...
जोर-जोर से रो-कर मुझे जगाया जा रहा था..!
✋
काँप उठी मेरी रुह वो मन्जर देख कर,
जहाँ मुझे हमेशा के लिये सुलाया जा रहा था..!
✋
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलोँ मेँ मेरे लियेँ,
उन ही दिलो से आज मैँ एक पल मेँ दुर जा रहा था..!!
एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
✋
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक फ्लैट
भी दे दिया।
✋
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो,
उसने पति के लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
✋
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके लौटा था।
✋
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
✋
एसएमएस में लिखा था -
✋
मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल
गई
है.....!
✋
आप बिलकुल चिंता मत करना बस 1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
✋
आपकी पत्नी ........
अकेले मत हँसिये
दुसरे को भी फॉरवर्ड करें ।
एक था भगवान,
एक था शैतान.
दोनों में जब झगड़ा हुआ तो, बहुत हुआ नुकसान....
दोनों ने मिलकर,
निकाला समस्या का समाधान...
❤
एक खिलौना बनाया,
और उसका नाम रखा इंसान
❤
शैतान ने अपनी ताकते दी, क्रोध
❤
भगवान ने अपने अंश दिये, प्यारसम्मान
❤
भगवान से मुस्कराकर शैतान,
न तेरा नुकसान,न मेरा नुकसान......
❤
तू जीते या मैं जीतू,
हारेगा इंसान
और इसलिए कहते है... ❤
कोई टूटेसीखो, कोई रुठेमनाना
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से, बस उन्हे खूबसूरतीसीखों।
जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे⚡ मत लीजिये, ❤
जीने का शौक भी रखिये..
❤
शमशान ऐसे लोगो की राख से...भरा पड़ा है जो समझते थे,,,
❤
दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.
❤
हाथ में टच
बस स्टेटस के लिये अच्छा है… ❤
सबके टच में रहो,
जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…
❤
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी! ना ज़ाने कौनसी रातहोगी ।
❤
मिलते, जुलते, बातें क रते रहो यार एक दूसरे से, ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी... ✋✋✋
❤
❤
❤
आयेगा
ना कभी हमारी दोस्ती end होगा✌❤
Note:
भेजो जीन का साथ पुरी जिंदगी भर नही छोडना छाहते
लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले 2
मैसेज किये!
पहला गर्लफ्रेंड
को और दूसरा दोस्त को!
मेसेज ये था "मैं जा रहा हूँ,तुमसे बात
करना चाहता हूँ!
जल्दी से
REPLY करो."
पहला जवाब आया गर्लफ्रेंड का" तुम कहाँ हो
और कहाँ जा रहे हो!
मैं अभी व्यस्त हूँ
बाद मे
बात करती हूँ.
"ये सुनकर उसे बहुत दुःख
हुआ!
फिर थोड़ी देर बाद
दूसरा मैसेज दोस्त का
आया
"अबे अकेले कहाँ जा रहा है,
रुक
मैं भी आता हूँ.!
ये पढ़कर वो लड़का मुस्कुराया और बोला"आज फिर प्यार दोस्ती से हार गया.!
"दोस्ती प्यार से बढकर है!दोस्तों को दिल से सलाम...!
राम की सेना ने जीती थी रावण की लंका
धोनी की सेना ने फिर से जीती है श्रीलंका
→
कोई भी ना टिक पाया देश की जीत के आड़े
मुंबई के मैदान में जब भारत के सिंह दहाड़े
→
बज गए ढोल, बज गए बाजे और बजे नगाड़े
दुनिया के नक़्शे पर हमने जीत के झंडे गाड़े
→
देश प्रेम के ऐसे दृश्य कहाँ देखने मिलते हैं
होठों पे मुस्कान और आँखों से अश्रु छलकते हैं
→
चहुँ दिशाओं से बस जयघोष के बोल निकलते हैं
धोनी के वीर धुरंधर जब विजय के पथ पे चलते हैं
→
देश प्रेम की इस धारा को कभी ना बुझने देंगे
चाहे हो कोई भी जंग तिरंगा कभी ना झुकने देंगे
→
विश्व विजय के बढते कदम कभी ना रुकने देंगे
अगला विश्व कप भी अब भारत को लाकर देंगे..!
हाँ मैं मिलना चाहती हूँ एक आतंकवादी से
और पूछना चाहती हूँ कुछ सवाल
•
क्यों हैं तुम्हे खून से इतना प्यार
क्यों करते हो तुम लाशों का व्यापार
•
क्या चीखो से भरे शहर
नहीं करते तुम पर कोई असर
क्या खून से लथपथ लाशे
तुम्हारे लिए है बस खेल तमाशे
•
बूढ़े बाप से उसका जवान बेटा छीन
कैसे आती है तुम्हे चैन की नींद
•
क्या माँ का सूना आँचल
नहीं करता तुम्हे घायल
लोगों को जिंदा जला कर
बुझा देते हो उनके सपने
•
मौत बांटते हो जब तुम
क्या याद नहीं आते तुम्हें अपने
खत्म नहीं हुए हैं मेरे सवाल
•
पूछूंगी तुमसे मिलकर
खौफ नहीं है मुझे तुझसे
बल्कि तरस आता है तुझ पर....!!!
खून ये हिन्दुस्तानी है
यही है सागर गंभीर-धीर, दरिया की यही रवानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है.
¤
हम अहिंसा साधक हैं
पर कायर हमें न मानो तुम
मत ललकारो सिंहों को
हमें नज़र खोल पहचानो तुम
¤
अब भी गलियों में भगत सिंह, घर में झाँसी की रानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है.
¤
खुद पर खेल कर लाज बचायी
हर बार हमारी यारी की
पर मौका मिलते ही तुमने
तीन बार गद्दारी की
¤
बेहतर होगा अंजाम समझ लो,
फिर तुम्हे ही मुंह की खानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है.
¤
हम देश की रक्षा करने को
आहुति देने से नहीं डरे
तुम जैसे नापाक, नाकारे
और कायर हम में नहीं भरे
¤
यहाँ देश के नाम पे सुन लो, कुरबां हर एक जवानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है.
¤
हम भाई भाई ही होते
गर खुद को ये समझाते तुम
हम आज भी यार तुम्हारे होते
गर साथ हमारे आते तुम
¤
पर कितना ही तुमको समझाओ,
हर बार की यही कहानी है
मेरी रग में जो दौड़ रहा है, खून ये हिन्दुस्तानी है
By-Rock Star Dhandhal
एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा:-
8 रोने लगा.....
पूछा मुझे क्यों मारा..?
9 बोला.....
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को....
6 ने 5 को....
5 ने 4 को....
4 ने 3 को....
3 ने 2 को....
2 ने 1 को....
अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !
1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया..!
जैसे ही बैठाया....
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!
Give Respect &
be eligible for respect..!
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,,
दूर हो या पास.....
क्या फर्क पड़ता हैं,,
"अनमोल रिश्तों"
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं...!
•••" Love story "•••
1 लङका और 1 लङकी दोनो दोस्त थे,
वो लङका हमेशा उसको SMS भेजता था,
वो लङका उस लङकी को अपनी Best-friend ही मानता था।
1 रात उस लङके ने उसको 1 SMS भेजा
लङकी ने देखा कि उसका SMS है
वो बीना SMS देखे ही सो गयी,
दुसरे दिन उस लङकी ने Call किया
फोन उसकी माँ ने उठाया ओर रोते हूए कहा:-
कल रात Accident हो गया और उसमे उस लङके की मौत हो गयी,
तब उस लङकी ने उसका कल रात भेजा हुआ SMS देखा,
जिसमे लिखा था,
"हे दोस्त"
प्लीज तुम अपने घर के सामने आ जाओ.
मेरा Accident हो गया है,
प्लीज Help Me I Need You...!
MORAL:- याद रखना दोस्ती को कभी मजाक मत समझना...!!