Agar Wo Khush Hai Dekh Kar Aansu Meri Aankhon Mein;
To Rab Kee Kasam Hum Muskurana Chhod Denge;
Tadapte Rahenge Use Dekhne Ko;
Lekin Us Kee Taraf Nazrein Uthana Chhod Denge!
अजीब होते है मुहब्बत करने वाले
एक दुसरे पर दिल से मरने वाले,
साथ निभाते है बिच समुंदर तक सिर्फ
मुसीबत में साथ छोड़ जाते है डरने वाले....
कैसे बयां करू अलफाज़ नहीं हैं,
दर्द का मेरे तुझे ऐहसास नही है,
पुछते हो मुझसे क्या दर्द है.?
मुझे दर्द ये ही की तु मेरे पास नही है...
Kisi ke bicharne ka dard saha nahi jata
Usi bhola nai par bhi bhulaya nahi jata …..
Ye eik dard hi aisa hai yaaro
Jo kai chah kar bhi kisi ko bataya nahi jata..
रात गुमसूँ है मगर चेन खामोश नही,
कैसे कहदू आज फिर होश नही,
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही...
तेरे सिवा कोई मेरे जज्बात में नहीँ,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीँ ,
तुझे पाने की कोशिस तो बहुत की मैंने ,
पर शायद वो लकीर मेरे हाथ में नहीँ !
वो हमको पत्थर और खुद को
फूल कह कर मुस्कुराया करते हैं...
उन्हें क्या पता कि पत्थर तो पत्थर ही
रहते हैं, फूल ही मुरझा जाया करते हैं....
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने !!
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने !!
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर !!
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने !! ...
मैं तो चिराग हुँ तेरे आशियाने का,
कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा,
आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से,
कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा......
वो रोए तो बहुत, पर मुझसे मुँह मोड कर रोए,
कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड कर रोए.. ...