Lonely SMS - Tanha SMS

Added 7 years ago

जो भी दुनिया में मुहब्बत पे जाँनिसार करे
ऐसे दीवाने से आखिर क्यूँ कोई प्यार करे

रेत प्यासा सा तड़पता है हर साहिल पे
कितनी सदियों से वो लहरों का इंतजार करे

बाँटते रहते हैं वफा वो कई किश्तों में
बेवफाई का यहाँ जो भी कारोबार करे

चाहता हूँ, तेरे दामन का किनारा तो मिले
दिल भी आख़िर ये फरियाद कितनी बार करे

Like SMS - 17 - SMS Length: 793 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

सीने की गहराइयों में मुहब्बत जिंदा दफन है
उसपे बिछा मेरे जिस्म का सादा कफन है

ये मौत जिंदगी के करीब ले आई है
और जिंदगी में अब तू ही तू समाई है

अपना ही साया है ये रात का अँधेरा भी
अपना ही अक्स है ये चाँद का चेहरा भी

आज जहाँ भी रहूँ जमीं-आस्मा बदलती नहीं
शहर की रौनक से मेरी तबियत बहलती नहीं

घर-शहर-देश की सरहदें मैं नहीं जानता
मैं जानता हूँ बस तेरे दर्दे-मुहब्बत को

और आँसू के उन सच्चे कतरों को
जिसे मैंने तेरी प्यासी उदासी में देखा है

तेरे उजड़े हुए बाल और मरता सा बदन
मुझे याद है बस एक जोगन जो तेरे जैसी है

Like SMS - 19 - SMS Length: 1322 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

तन्हाइयों के गम आँखो से बहे जाते हैं
कुछ बात है दर्द में जो यूँ जीए जाते हैं
बहुत है तमन्ना कि एक मुस्कान चेहरे पे खिले
मगर तेरी उम्मीद में हम उदास हुए जाते हैं

सबको ऐतराज है दुनिया में मेरी फितरत पे
कि क्यूँ मैं तुमपे ये जाँनिसार करता हूँ
लोग कहते हैं कि सैकड़ों परियाँ हैं यहाँ
फिर जुदा होके क्यूँ तेरा इंतजार करता हूँ

दुनिया ये नहीं जानती कि जिनको दर्द होता है
वो जिस्म से नहीं, दिल से प्यार करते हैँ
और ऐसा दिल लाखों में किसी एक में रहता है
जिसमें दर्द होता है, वो सच्चा प्यार करते हैं

Like SMS - 21 - SMS Length: 1272 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

जी तो करता है मेरे सामने तुम बैठी रहो
अपनी इन दर्द भरी आँखों से मुझे देखती रहो

मैं खुद डूब जाऊँ तेरी इन निगाहों में
और तुम खामोशी से मुझमे खोयी रहो

ये उदासी तेरी सूरत पे बहुत सजती है
चाहता हूँ कि तुम यूँ ही जरा प्यासी रहो

तेरे नूर से मेरे दिल में शमा जलती रहे
और तुम सामने बैठी रहो, बस बैठी रहो

Like SMS - 20 - SMS Length: 764 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

महसूस करेगा वो मेरे दर्द की जुबाँ
मेरी उदासियाँ भी सुनाएगी दास्ताँ

पतझड़ की बारिशों में वो भीग गया है
अब धूप के लिए जलाएगा आशियाँ

लाएगा रंग इश्क ये उसमें इस तरह
अपनी चिता के वास्ते खोजेगा लकड़ियाँ

अपने ही लहू से लिखेगा मेरा नाम
अपने ही खंजर से तराशेगा ऊंगलियाँ

Like SMS - 22 - SMS Length: 694 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

इश्क में रोने से बेहतर तो आँसू को पी जाना है
दर्द को भरके इन आँखों में होठों से मुसकाना है

क्या जाने वो उनके खातिर कोई कितना रोता है
अपने आँसू के साये से उनको हमें बचाना है

उनको अपने दिल में बसाकर दर्द को जिंदा रखूँगा
मैं शैदाई और क्या चाहूँ, यही जीने का बहाना है

जितने जलवे देखे दुख के, सारे जलवे फीके हैं
उनसे जुदाई के दुख को बस अपने गले लगाना है

Like SMS - 18 - SMS Length: 904 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

वो अंजुमन की आग में लिपटे हुए तारे
आँसू के चिरागों से सुलगते नज़ारे
आसमान की नज़र में अटके हुए सारे

ना जाने आज चाँद भी कहाँ खो गया
फलक का अँधेरा भी दरिया पे सो गया
रोता है हर शै कि आज क्या हो गया

शज़र के शाखों पे नशेमन की ख़ामोशी
फैली है पंछियों में ये कैसी उदासी
क्यूँ लग रही हर चीज़ आज जुदा सी

बजती है सन्नाटे में झिंगुरों की झनक
या टूट रही है तेरी चूड़ियों की खनक
आती है आहटों से जख्मों की झलक

ये रात कब बीतेगी मेरी जवानी की
कब ख़त्म होगी कड़ियाँ मेरी कहानी की
कब लाएगी तू खुशियाँ जिंदगानी की

Like SMS - 13 - SMS Length: 1293 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

रू-ब-रू आग के जब आईने बन गए
आस्मा के दिल में तब एक चाँद बन गए

शबनम तेरे सागर की एक बूँद ही तो है
वही बूँद मेरी आँखों की जुबां बन गए

ख्वाबों के तमाशों से हम उबर नहीं पाए
इस मेले में खोकर यूँ गुमनाम बन गए

मजारों पे कितने ही शम्मे जलाए हमने
यादों के शहर भी अब श्मशान बन गए

Like SMS - 19 - SMS Length: 693 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

जिंदगी एक तरफ है मेरी तन्हाई में
और तू एक तरफ है दर्द की अंगड़ाई में

तोड़ न दे कहीं धड़कन को सीने की तड़प
थाम लेते हैं कलेजे को हम जुदाई में

संग रहता है मेरे पास अजनबी सा कोई
ढूँढता हूँ तुझे मैं अपनी ही परछाई में

आईना डालता है मुझपे जब अपनी नजर
चंद आँसू ही दिखे आँखों की गहराई में

Like SMS - 20 - SMS Length: 730 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 7 years ago

Kanta Na Hota To Phool Ki Hifazat
Na Hoti,
Andhera Na Hota To
Roshni Ki Zarurat Na
Hoti,
Agar Mil Jati Khushi
Duniya Mein Asani Se,
To Dil
Ki Mulakat Kabhi Dard Se Na Hoti..!
VNT

Like SMS - 33 - SMS Length: 187 Lonely SMS - Tanha SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
« Previous 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 Next »
Jump to Page

SMS Language

Both SMS