Jitna Satana H Sata Lijiye Hume..
Jitna Rulana H Rula Lijiye Hume..
Hume To Aadat H Tanhaiyo Me Rahna..
Jab Ji Chahe Thukra Dijiye Hume..
तेरी याद में आँखे भिगो लू,
उदास रात की तन्हाई में सो लू,
अकेले गम का बोझ अब संभलता नहीं,
तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लू.
किसी के दिल का दर्द किसने देखा है; देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है;
दर्द तो तन्हाई मे होता है; लेकिन तन्हाइयो मे लोगों ने हमे हँसते हुए देखा है...!!
बहुत भीड़ है,
इस मुहब्बत के शहर में ......
एक बार जो बिछड़ा,
वो दोबारा नहीं
मिलता....!!
Tanha Rehna seekh le "humne"
Kyuki
Mohabbat Kitni Bhi sachi ho sath Chhod hi jati
hai.
काश वो भी आकर हम से कह दे, मैं भी तन्हाँ हूँ ,
तेरे बिन, तेरी तरह , तेरी कसम , तेरे लिए...!
“उसकी ज़िंदगी में थोड़ी सी जगह माँगी थी मुसाफिरों की तरह,
उसने तन्हाईयों का एक शहर मेरे नाम कर दिया।”
आज कल मैं जब तनहा होता हूँ
तुम मुझे तनहा रहने नही देतीं
आंख भीग जाए तो भी
एक बूँद भी बहने नहीं देतीं
मेरी गोद मैं तुम्हारा सर होता है
मैं मेरी अंगुली तुम्हारे बालों में पिरोता हूँ
तुम्हारा ख्याल मेरी उदासी पर रहता है
मैं तुम से चिप चिप के रोता हूँ.
मैं कहता हूँ अँधेरा कोई नही रहा है
हर सिमट उजाला है
तुम ने मेरे घर मैं
एक नया सूरज पला है
अश्कबार हूँ तो बस इस लिए की
खुशी भर गयी थी आँखों मैं
इस खुशी की पहरेदारी अब तुम करो
सरे आंसू अपने होंठों पे धरो
मुझे प्यार करो प्यार करो बहुत प्यार करो
वो मुहब्बत भी उसकी थी वो नफरत भी उसकी थी,
वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी उसकी थी !
मैं अपनी वफा का इन्साफ किस से मांगता ,
वो शहर भी उसका था वो अदालत भी उसकी थी !
Mujhe bhula kar sona to teri aadat hi ban gayi hai,
Kisi din hum so gaye to tujhe neend se nafrat ho jayegi..