Nahi Rehta Koyi Shakhs,
Adhoora Kisi Cheez Ke Bina..!!
.
.
.
.
Wakt Guzar Hi Jaata Hai,
Kuch Paa Kar Bhi,
Kuch Kho Kar Bhi....!!!!
Muhabbat Imtihaan Na Le Aur Haasil Ho Jaye..!!
.
.
.
..
Kuch Aur Hoga Janaab
Wo Mohabbat Na Hogi...!!!
मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा
अलफ़ाज़ मेरा..
मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हुआ
हालात मेरा |
Its Great When 2 Strangers Become Frnds
But
Its Sad When 2 Frnds Become Strangers..!
हर ख्वाब को हम बुँन्तेँ गये,
बुँन्तेँ-बुँन्तेँ फलक मेँ पहुँच गये,
ஜ
टुटेँ जो ख्वाब मेरे तो इस कदर जमीँ आ गिरे,
ஜ
आखिरकार जब होँश आया हमेँ,
तो ख्वाब को भुला सपनेँ देखने लगे,
ஜ
बिन पर के आसमान मेँ उङनेँ लगे,
इतना दुर हो गये कि जब सपनेँ टुटे तो धरती पर ना पहुँच सके,
ஜ
फिरतेँ रहे हम अम्बर मेँ धुनडतेँ रहे
हम साथ अपनोँ के,
ஜ
कोई नहीँ हैँ साथ मेरा किस्से कहता तमन्ना अपने दिल की,
ஜ
सुबह होते ही चाँद तारे छौँड चले जाते हैँ,
ஜ
तो रोँज मेँ सुरज किरनेँ देना भुल जातेँ हैँ
ஜ
हर सपनेँ मेरे टुट गये ख्वाब को भुला दिया,
ஜ
ऐसा गिरे कि फिर ऊठ ना सके,
हो गये थे अपाहिज फिर चल ना सके,
ஜ
जब सपने मेरे टुटे, हर ख्वाब भुल गये!!
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हु मै,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नै हु मै,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हु मै...
उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं,
घर भी कैसे जाऊं अब तो कोई बहाना नहीं,
मुझे याद रखना कहीं तुम भुला न देना,
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं।
तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है..
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है..
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको..
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है..
मुझे को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
आई ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही|
Zindagi Jeene Ka Bahana Dhundte Hai,
Teri Nafrat Mein Bhi Pyaar Dhundte Hai,
Tu Chahti Nahi Sath Mera Lekin,
Hum Tujh mein Jeene Ka Sahara Dhundte Hai.