Dur Hokar V Teri Yado Ko Samet Kr Rakha H..
Duri Badti Gyi Phir V Dilo Me Teri Taswiro Ko Sajaye Rakha H..
Log Puchte H Kha Se Likhte Ho Ye Baate..
Maine Kha Use Apne Dil Me Chupaye Rakha H..
वो नही दिखे तो ये रूह तड़पे,
उसके दीदार को मेरी ये आँखे तरसे,
दिल रोया ये फरियाद कर के,
रब सलामत रखना उसको,
जिसकी याद में ये दिल धड़के !
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का,
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी.
ये आरजू नहीं की किसी को भुलाए हम
ना तमन्ना की किसी को रुलाए हम
पर दुआ है रब से इतनी की
जिसको जितना याद करते है उसको उतना याद आये हम..
रहते हो दूर कुछ पल के लिए,
दूर रेह्कर भी करीब हो हर पल के लिए,
कैसे याद ना आए आपको १ पल के लिए,
जब दिल में हो आप हर पल के लिए…
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़कर हम को,
मगर हम मिलने को तरसते है।
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं;
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं;
हम तेरे ख्यालों में डूबे रहते हैं;
और ये ज़ालिम दुनिया हम पे हँसती रहती है।
फुरसत मिले तो याद करना,
हमारी भी कमी का एहसास करना,
हमे तो आदत है आपको याद करने कि,
अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ़ करना.
बिखरे रिश्तो को कोई रूप दे दो,
खिलते फुलों को थोडी धूप दे दो,
आपकी याद आयी है तो SMS किया हमने,
आप भी हमारी याद आने का कोई सबूत दे दो…
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती…