मुस्कुराते पलकों पे सनम चले आते हैं ,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे घूम आते हैं ,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं जहा किसी ने
कहा था के ठेरों हम अभी आते हैं.
खाली खाली न यूँ दिल का मकां रह जाये
तुम गम-ए-यार से कह दो, कि यहां रह जाये
रूह भटकेगी तो बस तेरे लिये भटकेगी
जिस्म का क्या भरोसा ये कहां रह जाये
उसका इल्जाम है
वह लगातार ताकता है मुझे
लेकिन यह तो बता
की ' मै ताकता हूँ'
यह पता कैसे चला तुझे ?
अपने दिल को पत्थर का बना कर रखना ,
हर चोट के निशान को सजा कर रखना ।
उड़ना हवा में खुल कर लेकिन ,
अपने कदमों को ज़मी से मिला कर रखना
सितारों के बीच से चुराया है आपको,
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,
इस दिल का ख्याल रखना,
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको.
प्यार को हमने बंदगी समझा,
तुम चाहे हमे जो भी समझो,
हमने तो तुम्हे अपनी ज़िन्दगी समझा
जब भी कभी आप चाँद को,
देखो तो याद करना हमे,
ये सोचकर नहीं की कितना चमकता है,
वो उन सितारों में बल्कि,
ये सोच कर कितना तनहा है वो हजारों में
Its Funny That All Of The Souls
In This World Know How I Feel
For U..
But
U Are The Only One
Who Doesnt Have The Clue..
I Just Wanna Tell U What Everybody Knows..
And That's I Love U..!
Why Say Hi
If U Mean I Miss U..
Why Say Lets Go
If U Mean I Want To Be With U..
Why Say Stay
If U Can Say Stay With Me..
And
Why Say I Care
When Ur Heart Says I Love U..!
Love Not One Love Not Two
Love The One Who Loves U
True..
Love Not Three Love Not Four
Love The One Who Loves U More..
Love Not Five Love Not Six
Love The One Who Really
Sticks..
Love Not Seven Love Not Eight
Love The One Who Really Wait..!