एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं ! ,
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !!
इंसान चाहे कितनो भी आम हो….!
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं …
नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं ……
क्या हुआ अगर देख कर मूंह फेर लेते हैं वो….
तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी हैं …
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं …
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं ..
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से …
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं …
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,
तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी ने ,तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा.
दिल का रिश्ता है हमारा दिल के कोने में
नाम है तुम्हारा हर याद मैं है
चेहरा तुम्हारा हम साथ नहीं तो क्या हुआ
ज़िन्दगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा ….
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का ताल्लुक बड़ा अजीब होता है
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो ...
मेरी रग रग में बसे तुम हो
तुम से मैं और मुझसे तुम हो..!!
ये ना कहो के तुम्हे सुन नही सकता..!!
मेरे अपनों से सपनो तक सजे तुम हो..!!
सूरज ढलते ही उसने रख दिये मेरे होठ पर अपने होठ......इश्क का रोजा था... और गजब की इफतारी....
लिख दूं "किताबें" तेरी मासूमियत पर.... फिर डर
लगता है ,,
कहीं हर कोई तुझे पाने का तलबगार
ना हो जाये. .!!!!!
Sochte Hai Ki Mout Ko Laga
Le Apne Gale...!!
Phir Ek Masoom Sa Chehra
Samne Aata Hai..
Aur Kadam Ruk Jaate Hai..!!