Love is an illusion!
Its a highly dependency disorder
of weak hearted people..
.
.
.
.
People with strong hearts
believe in FLIRTING :p
"NEW UP"
<3Aansu Ki Bunde Ya Aankho Main Nami,
Na Upar Aasman Hai Na Niche Zamin,
Yeh Kaisa Mod Hai Zindagi Ka,
Apki Hi Jarurat Hai Aur Apki Hi Kami , !!<3
<3" Dekh Kar Mujhko..
Uska Yun Palat Jana !!
,
,
Uski Nafrat Bayaan Kar Rhi Thi
Meri Be_Inteha Mohabbat Ko. !! <3
<3 Kisi Ne Mujhse Pucha..
Ab Kaisi Hai Zindagi ??
.
,
,
,
Mene Muskura Ke Jawab Diya
Khush Hain Ab Woh "
<3
जिंदगी मे हमेशा सबकी
"कमी" बनो,
पर कभी किसी
की "जरुरत" नहीं......
क्यूंकि जरुरतें तो हर कोई
पूरी कर सकते हैं,
पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता....!!
वैसे तो है रज़ामंदी फिर भी कभी कभी बग़ावत है इश्क़
कभी राधा की मुहब्बत तो कभी मीरा की इबादत है इश्क़
जो एक बार दिल में बस जाये उसे हम निकाल नहीं सकते;
जिसे दिल अपना बना ले उसे फिर कभी भुला नहीं सकते;
वो जहाँ भी रहे ऐ खुदा हमेशा खुश रहे;
उनके लिए कितना प्यार है हमें ये कभी हम जता नहीं सकते।
ज़माने भर में आशिक कोई हमसा नही होगा;
खूबसूरत सनम भी कोई तुमसा नहीं होगा;
मर भी जाये उसकी बाहों में तो कोई गम नही यारो;
क्योंकी उसके आँचल से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होगा।
चाहत में जिस की जमाने को भुला रखा है,
ये मालुम नहीं किसे उसने दिल में बसा रखा है,
ये मालुम है की वो आसमाँ है और मै जमीन,
फिर भी आँखों में उसी का सपना सजा रखा है।
इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं !
इश्क का अपना ही एक तराना हैं !!
पता हैं सब को मिलेंगे सिर्फ आंसू !
पर न जाने दुनियाँ में हर कोई क्यूँ इश्क का ही दीवाना हैं !!