''beauty does not create love,
but love creates beauty....!
''break everything for a heart
Hum Bhi Chahate Jeena,
Hum Bhi Chahate The Khush Rahana !
Hame To Unki Bewafayi Ne Mara,
Warna Hum Bhi Chahate The Sath Chalana.....
उसने जब अपनी आँख पे चश्मा चढ़ा लिया ,
छोटी सी कायनात पे परदा चढ़ा लिया ,,
मेरे कदम भी रुक गए सिंदूर देखकर ,
उसने भी कार का शीशा चढ़ा लिया ,,
#
कौन कहता है के बिखर गए हो तुम ,
ज़रा सोंचो कितना सँवर गए हो तुम ,,
दिल में तो बस जाते हैं सब मगर ,
मेरी जान रूह में उतर गए हो तुम ,,
खूबसूरत सा चेहरा और क़ातिल अदा ,
इसे धोखा समझूँ या फिर प्यार समझूँ मैं ,,
चाहत के मुश्किल से खेल में सोचता हूँ ये ,
खुद की जीत समझूँ या फिर हार समझूँ मैं ,,
इश्क करने से पहले ये सोचा था हमने ,
सबकुछ लुटा देंगे मोहब्बत जिससे करेंगे ,,
तुम कहते हो के ये सब शरारतें छोड़ दो ,
तुम्ही बताओ तुमसे नहीं तो किससे करेंगे ,,
प्यार ऐक जिम्मेदारी है... जीसे नसीब वाले ही नीभाया
करते... हर कीसी के बस की बात नही होती.....
छुपे छुपे से रहते है
सरे आम नही हुआ करते'''
कुछ रिश्ते बस एहसास होते है
उनके नाम नही हुआ करते।।
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे…..,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.
TERI ghaflaton ko khabar kahan,
MEREY haal-e-dil pey nazar kahan,
TU jafa ki had me na aa saka,
MAIN wafa ki had se guzar gaya.!!.