Kar Jate Hai Sharart Qki Thode Shaitan H Hum,
Kar Dete H Galti Qki Insan Hai Hum,
Na Lgana Hamari Bato Ko Kabhi Dil Se,
Apko To Pata Hai Kitne Nadan H Hum.
Kal Raat khwab me apki tasveer bana dali ;
Itni achhi lagi ki dil se laga dali;
Jab hua khof ki koi chura na le;
Itna roye ki ansuo se hi mita dali.!
mai tere saher k taaro sai aakr puch luga,
bataao chaand ka tukra kha thara hua hai....
#A_k
आप होते जो मेरे साथ तो कैसा होता,
बात बन जाती अगर बात तो कैसा होता,
सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब,
आप करते जो सवालात तो कैसा होता...
#A_k
Mohabat Main Sar Ko Jhuka Dena Koi Mushkil Nahi.
.
Roshan Suraj Bhi Chand Ki Khatir Doob Jata Hai....
#A_k
Rishte Wo Nahi Jo Hum Banaate Hain..
Rishte To Wo Hain Jinhe Waqt Banaata Hai..
Apne Wo Nahi Jinhe Hum Chahte Hain..
Apne To Wo Hain Jo Hume Chahte Hain..
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी,
फिर वही इश्क,
फिर वही तुम.”.
हम तेरी मुहब्बत में आफताब बन गए
जिसमें न धुंआ हो वो आग बन गए
उगते रहे हैं शूल भी सीने की जमीं से
जबसे तुम मेरे दिल के गुलाब बन गए
अब देखना दुनिया को न हो सका मुमकिन
तुम मेरी निगाहों पे नकाब बन गए
हम आज तक छुपाते रहे राज ए मुहब्बत
न जाने तुम किस तरह हमराज बन गए
इश्क के इस दाग का एक बेवफा से रिश्ता है
इस दुनिया में सदियों से आशिक का ये किस्सा है
दर्दे-दिल की आग को कोई सागर क्या बुझाएगा
दिलजला तो मौत के पहलू में जाकर ही बुझता है
हर सितम एक आईना है, तुमको देखूं बार-बार
खूने-जिगर तो तेरी जफा ही पाने को तरसता है
कागज के फूलों की खूशबू भर जाती है आंखों में
तेरे इन पुराने खतों में तेरा साया दिखता है
दर्दे दिल के रातों का सबेरा न हो
इश्क के इन उजालों में अंधेरा न हो
तुमसे मिलके ही बिछड़ना पड़े जो एक दिन
आईनों की किस्मत में ये लम्हां न हो
तेरे दिल में भी आंसुओं के परिंदे होंगे
किसी सैयाद का वहां पे बसेरा न हो
किसी के दर्द पे इतना हंसते क्यूं हो
खुदा करे कि तेरी खुशी पे खतरा न हो