क्या दिन थे बचपन के ?
जब हँसने पर 100 लोग पुछत थे क्या बात है। बरे खुश हो
आज तो उदाशी पर भी कोई पूछने वाला नहीं। काश वो दिन फिर लौट आते।
प्यार ऐक जिम्मेदारी है... जीसे नसीब वाले ही नीभाया
करते... हर कीसी के बस की बात नही होती.....
कौन किस को दिलमे जगह देता है ..
पेड भी सुखे पत्तोको गिरा देता है ..
वाकिफ है हम भी दुनियाके रिवाजोसे ,,
रुक जाये साँसे तो अपना ही कोई अपने को जला देता है ..।
छुपे छुपे से रहते है
सरे आम नही हुआ करते'''
कुछ रिश्ते बस एहसास होते है
उनके नाम नही हुआ करते।।
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे…..,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.
Dil Ki Nagri Hai Udass Tere Bin
Bujhti Nahi Aakhon Ki Pyaas Tere Bin
Jindagi Me Sailab Hai Karu Kaise
Khushiyo Ki Talash Tere Bin
TERI ghaflaton ko khabar kahan,
MEREY haal-e-dil pey nazar kahan,
TU jafa ki had me na aa saka,
MAIN wafa ki had se guzar gaya.!!.
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी...
#A_k
Mana Ki Tujhse Duriya Kuch Zyada Badh Gayi Hai,
Par Tere Hisse Ka Waqt Aaj Bhi Hum Tanha Guzarte Hai..
#A_k
हम तो आशिक लोग है.....
.
हमारे हाथो मे जख्म पहले लिखे जाते है तकदीर बाद में....