सिर्फ इक मुहब्बत की रोशनी तो बाकी है।
वरना जिस तरफ देखो, दूर तक अंधेरे हैं।।
सोचा था की वो मेरी ज़िन्दगी है
प्यारा सा ख्वाब और बंदगी है
ये सोचकर उसपे सब कुछ लुटाया है, और
वो पूछते है की तू मेरी क्या लगती है
हर नज़र को एक नज़र की की तलाश है ,
हर दिल में छुपा एक एहसास है |
आप से प्यार युही नही किया हमने क्या करे हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ;
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ;
सुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बातें;
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ।
हर ख़ामोशी में एक बात होती है,
हर दिल में एक याद होती है,
आपको पता हो या ना हो पर,
आपकी ख़ुशी के लिए रोज़ फरियाद होती है…
दुनिया में यादे बड़ी खास होती है,
जो दूर हो उनके दिल के पास होती है,
याद करने के लिए वजह जरुरी नहीं,
यादे तो रिश्तो के बीच का एहसास होती है…
दूर निगाहोंसे बार बार jaya न करो,
Dilko इस कदर tadpaya न करो,
तुम बिन 1 pal भी जी न सकेंगे हम ,
ये ehsaas बार बार dilaya न करो .
दूर न जाया करो दिल तड़प जाता है,
तेरे ही खयालों में दिन गुजर जाता है,
आज पूछा है दिल ने एक सवाल तुमसे,
क्या दूर रहकर तुमको भी हमारा खयाल आता है…
दूर… है आपसे.. . तो कोई गम… नही,
दूर… रहकर भूलने वाले हम.. नही…
मुलाकात.. ना हो तो क्या हुआ !
आपकी…याद… मुलाकात…से कम नही…
नज़रे न होती तो नज़ारा न होता,
दुनिया मैं हसीनो का गुज़ारा न होता,
हमसे यह मत कहो की दिल लगाना छोड़ दे,
जा के खुदा से कहो हसीनो को बनाना छोड़ दे..