बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती…
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
दिल ने कहा याद करते रहना,
मन ही मन बात करते रहना,
वो हमारे दिल की फरियाद सुने ना सुने,
अपना तो फ़र्ज़ है उन्हे याद करते रहना...
जब खामोश आंखों मे नमी होगी,
यही बस एक दास्ताँ-ऐ-ज़िंदगी होगी,
भरने को तो हर ज़ख्म भर जाएगा,
पर कैसे भरेगी वो जगह जहाँ आप की कमी होगी……..
जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ,
मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है,
दुःख ये नहीं, वो दरवाजा बंद कर देते है,
खुशी ये है, वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं।
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आते हो दिन और रात में
कल जब देखा था मैने सपना रात में
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में…
तरस गए आपको देखने के लिए,
दिल फिर भी आपके लिए दुआ करता है|
हमसे अच्छा तो आपके घर का आइना है|
जो रोज़ आपको देख तो लिया करता है|
कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही काफी है,
हम ये नहीं कहते हमारे पास आ जाओ,
बस हमें याद रखना ये एहसान ही काफी है…
कैसे कहूं मैं तुम से, अपने इस दिल की बात,
हिम्म्म्मत तो की इतनी, लबों ने पर न दिया साथ.
अपनी यह चाहत ले कर, करूं मैं अब तुझसे क्या इजहार,
दिन तो कट जाते हैं कट ती नही यह रात.
क्या करे जब किसी की याद आये,
हर धड़कन पे किसी का नाम आये,
कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतज़ार में उसके,
इश्क़ में हर घडी मेरी जान जाये!