Muhabbat Imtihaan Na Le Aur Haasil Ho Jaye..!!
.
.
.
..
Kuch Aur Hoga Janaab
Wo Mohabbat Na Hogi...!!!
आज भी तुम कायम हो अपने उसूलों पे,,
,,
पहले भी तकलीफ देते थे और आज भी,,
चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं..
तुम आँखें बंद करो, हम तुम्हे सीने से लगाते हैं...!!
बारिशों के मौसम में भीगी हरियाली तू..
सर्दियों में गालों पे जो आती है वो लाली तू...!!
जागना भी कबूल हैं तेरी
यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है
वो नींद में कहाँ |
मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा
अलफ़ाज़ मेरा..
मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हुआ
हालात मेरा |
उसने चुपके से मेरी आँखों पर हाथ रखकर पूछा…बताओ कौन ???
मैं मुस्कराकर धीरे से बोला…
“मेरी जिन्दगी”
वो बोली "किसकी मोहब्बत ज्यादा है, तुम्हारी, या मेरी???"
मैंने भी कह दिया...
"जा के समंदर के किनारे तुम अपने हाथों में पानी उठा लेना,
जितना तुम उठा लो वो तुम्हारी चाहत ओर ...
जो उठा न सको वो हमारी चाहत..."
Badle Nahi Jazbaat Mere
Waqt Ke Saath
Tujhe Bepanah Pyar Karne
Ki Khwaish Aaj Bhi Hai..!
Guzarishe Thak Na Jaye Kahi
Minnate Karte Karte
Kabi To Dua Ki Tarah Aake Tu
Thaam Le Mujhe..!