Na Jane Kab Tum Aakar Hamare
Dilme Basne Lage
Tum Pehle Dost Bane Fir Pyar
Fir Na Jane Kab Zndgi Ban Gaye..!
Meri Khamosi Ko Samjh Jate Ho
Tum Sanam
Mujhe Pata Hai Mujhe Bahut Chahte
Ho Tum Sanam..!
हाथ थामे रखना, दुनियाँ में भीड़ भारी हैं..
खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं...!!
I Love U And I Don't Want To Lose U
Bcoz
My Life Has Been Better Since The Day
I Found U..!
मोहब्बत ना करते तो
आज उदास ना होते
एक छोटी सी खता
मेरी जिंदगी फना कर गयी •••
आज इतना जहर पिला दो कि
सांस तक रुक जाए मेरी,
सुना है कि
सांस रुक जाए तो रूठे हुये भी देखने आते हैं .
काश वो एक नया ढंग मेरे क़त्ल का इजाद करे ,
मर जाऊ मैं हिचकियों से, वो इस कद्र मुझे याद करे!!!!!
न वो फरिश्ता हो, न ही फ़रिश्ते जैसी हो,
मुझे उसकी तलाश है, जो बस मेरे जैसी हो.!!
तेरा अक्स गढ़ गया है, आँखों में कुछ ऐसा;
सामने खुदा भी हो तो, दिखता है हू-ब-हू तुझ जैसा!
वो शमां की महफिल ही क्या, जिसमें दिल खाक ना हो;
मजा तो तब है चाहत का, जब दिल तो जले पर राख ना हो!